सरकार ने मानी आशा वर्कर्स की कुछ मांगे, वेतन को किया गया 4 हजार रुपये

खबरें अभी तक। पिछले कई महीनों के लम्बे संघर्ष के बाद सरकार की ओर से  आशा वर्करो की कई मांगे मान ली है ..जिसके बाद आशा वर्कर्स में खुशी का माहौल है. आशा वर्कर्स ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया. उन्होंने इसे आशावर्करो के लंबे संघर्ष की जीत बताया.. और साथ ही साथ कहा कि जो भी कुछ मांगे मानी गयी है वह उनके संघर्ष के दबाव में मानी गयी है. इसमें सरकार का धन्यवाद करने वाली कोई बात नही बनती.

आशावर्करो ने कहा कि अभी उनकी नियुनतम 18 हजार वेतन देने की मांग अभी पेंडिंग है. इसके अलावा और भी अन्य मांगे अभी पूरी नही हुई है… जिसके लिए आने वाले समय मे संघर्ष किया जाएगा. हालांकि उन्होंने माना कि उनका वेतन 1 हजार से 4 हजार कर दिया गया है वही डिलीवरी करवाने ओर टीकाकरण जैसे कामो में मिलने वाले पैसों में भी थोड़ी बढ़ोतरी की गई है.