सैकड़ों एकड़ में फैली फसल खराब, खेत में खड़े-खड़े सूख रही फसले

खबरें अभी तक। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार भले ही किसान हितैषी होने के लाख दावे करें…लेकिन सच यही है कि आज भी किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है… ऐसा ही उदाहरण फैजाबाद में देखने को मिला. जहां किसान दूषित पानी के आने से परेशान हो रहे हैं और उनकी सैकड़ों एकड़ में खड़ीस फसल खऱाब हो रही है.

दरअसल यश पेपर मिल के दूषित पानी से सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि खराब हो रही है. किसानों का आरोप है कि वो कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से कर चुके है लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होने खुद पानी को रोकने की कोशिश की. लेकिन यहा भी अधिकारियों ने जबरन बांध को खोल दिया. और अब फिर किसानों के खेत में दूषित पानी आ रहा है. जिसकी वजह से किसानों में काफी रोष बना हुआ है।।