बैंक के बाहर युवक से की 50 हज़ार की ठगी

खबरें अभी तक। जिले में अपराधी बेख़ौफ़ घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस की सक्रियता की लगातार पोल खोल रहे हैं आज हज़ारों की भीड़ वाले छावनी चौराहे पर बैंक ऑफ़ इंडिया में पैसा जमा करने आये एक युवक से कुछ बदमशों ने एसओजी वाला बनकर तलाशी के नाम पर 50 हज़ार रुपये की ठगी कर ली और चलते बना.पीड़ित युवक जब बैंक में दुबारा पैसा जमा करने पंहुचा तो उसके साथ हुई ठगी का खुलासा हुआ जिसपर पुलिस को सुचना दी गई.मौके पर पहुची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा के ख़राब होने के कारण चौराहे के बाकी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

छावनी चौराहे पर बने बैंक ऑफ़ इंडिया में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने साथ 50 हज़ार की ठगी होने की बात कही.जानकारी के मुताबिक युवक रमल्ला इंटरप्राइजेज नाम की संस्था में काम करता था और आज एक लाख रुपये बैंक में जमा करने पंहुचा था.युवक के मुताबिक जैसे ही वो कॅश जमा करने बैंक में दाखिल होने लगा की अचानक एक शख्स उसके पास आया और खुद एसओजी का बताते हुए साहब पास ले जाने की बात कही.जहाँ दूसरा ठग उसका इंतज़ार कर रहा था.

वहां जाते ही दूसरे ठग ने गांजा चरस की तस्करी की बात करते हुए तलाशी लेनी शुरू की जबकि एक उसको बातों में उलझाये हुए उसके बैग से 500 के नोटों की एक गड्डी निकाल ली और फरार हो गए.घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिख रहा है फिलहाल जांच की जा रही है।