कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

खबरें अभी तक। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमर कस ली है. वो लगातार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और रणनीति को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इसी के तहत राहुल ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का गठन किया है. जिसके बाद उन्होंने आज CWC की बैठक बुलाई है.

बता दें कि CWC कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है, जिसमें उन्होंने अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 10 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कार्य समिति में कई ऐसे नेताओं को जगह नहीं मिली है जो सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते हुए कार्य समिति के प्रमुख सदस्य हुआ करते थे.

जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी को नई कार्य समिति में जगह नहीं मिली है.