जानवरों को भागने वाली एयर गन से चार साल के बच्चे की मौत

ख़बरें अभी तक। हरदोई में जानवरों को भागने वाली एयर गन से एक चार साल के मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, दो दिन पूर्व बच्चा तालाब के पास खेल रहा था कि तभी गांव निवासी एक व्यक्ति ने एयरगन से फायर कर दिया जिससे मासूम पेट में छर्रा लगने से बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी एक निजी नर्सिंगहोम में इलाज के दौरान मौत हो गयी, घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने एयरगन से फायर करने वाले व गन धारक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हरदोई के थाना सुरसा क्षेत्र में श्रीराम निवासी ग्राम गहरुई ने बगल के गांव महुराकला में मछली पालन के लिए तालाब ले रखा है, तालाब की सुरक्षा व जानवर आदि भागने के लिए वह अपने साथ एयरगन रखता है, सूत्रों की माने तो श्रीराम एयरगन को छोड़ कर कही गया था, जिसको पप्पू पुत्र जंगबहादुर निवासी महुराकला ने उठा लिया व वहां खेल रहे गांव के बब्लू के चार वर्षीय पुत्र बाबू के ऊपर गन चला दी, जिसका छर्रा बाबू के पेट मे जाकर लगा तो उसे आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी, बच्चे के शव घर लाया गया, जहां से उसे सुरसा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.