विशाल फ्लावर वॉच का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया शुभारंभ

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद विधानसभा के टाउन पार्क में जेनेवा देश की तर्ज पर लाखों की लागत से निर्मित एक विशाल फ्लावर वॉच का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रिब्बन काटकर किया. इस मौके पर स्थानीय उद्योगपत्तियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की और ज़मीन पर घास के ऊपर बनी इस विशाल घड़ी के दीदार किये. इस अवसर पर सैंकड़ों एकड़ में बने टाउन पार्क में जगह जगह स्पीकर लगाने का काम भी शुरू हो गया है इन स्पीकर्स के माध्यम से मधुर संगीत का एम्बियन्स पार्क में आने वाले लोगों को सुनाई देगा.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि आज 15 लाख की फ्लावर घड़ी का शुभारंभ किया गया है जिसका कॉन्सेप्ट वह जिनेवा देश में विजिट के दौरान लेकर आये थे ओर आज उसी तर्ज पर ज़मीन पर इस फ्लावर वॉच का शुभारंभ किया गया है और यह वॉच लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लोग परिवार समेत आकर यहां फोटो और सेल्फी ले रहे है उन्होंने बताया कि इस टाउन पार्क में अब तक सवा पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके है ओर अभी करोड़ो के काम इस पार्क में होने बाकी है. उन्होंने बताया कि इसी सेक्टर 12  में 33 करोड़ से जायदा के विकास कार्य करवाया जा रहे है.