हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे हरोली-रामपुर पुल पर सियासत गर्माना शुरू

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे रामपुर-हरोली पुल पर सियासत गर्माना शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पुल का निरीक्षण करने के बाद भाजपा ने मुकेश पर गंभीर आरोप जड़े है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की मंशा पुल का निरीक्षण करने की नहीं बल्कि पुल का शुभारंभ करने की थी। राम कुमार ने कहा कि अगर मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में हरोली क्षेत्र में खड़े किये गए बड़े बड़े भवनों का निरीक्षण किया होता तो आज वो भवन खंडहर ना बनते।

ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला हिमाचल का सबसे लंबा हरोली-रामपुर पुल सियासत का अखाड़ा बनना शुरू हो गया है। 20 जुलाई को मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कार्यकर्ताओं के दलबल सहित पुल का निरीक्षण करने के बाद भाजपा ने मुकेश अग्निहोत्री की घेराबंदी शुरू कर दी है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राम कुमार ने मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पुल का शुभारंभ करने की मंशा से ही पुल पर गए थे, जबकि सभी को पता है कि जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर स्वंय इस पुल का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित करेंगे। राम कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में लोगों की दिक़्क़तों को देखते हुए ही उदघाटन से पहले  प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही शुरू करवाई है। राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को निरीक्षणों का इतना ही शौंक है तो कांग्रेस कार्यकाल में हरोली क्षेत्र में बनाये गए भवनों का निरीक्षण करते ताकि वो भवन आज खंडहर ना बनते। राम कुमार ने कहा कि अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ देने के लिए हरोली क्षेत्र में बड़े-बड़े भवन तो बनवा दिए लेकिन उन भवनों को आज दिन तक काम में नहीं लाया जा सका।