बारिश के बाद हुए जलभराव से शहर की हालात हुए बद से बदत्तर

खबरें अभी तक। सीवर ओवरफ्लो, नाले व नालियां जाम और लोग परेशान। बारिश के कारण शहर के हालात हुए बद से बदत्तर। लोग प्रशासन को बुरी तरह कोस रहे हैं, लेकिन यहां उनकी सुनने वाला शायद कोई नहीं है।

पिछले कई दिनों से हो रही मानसून की इस बारिश के चलते बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, नागरिक अस्पताल से लेकर शहर का ऐसा कोई सार्वजनिक स्थान नहीं बचा, जहां जलभराव की समस्या ना हो। मेन बाजारों का भी बुरा हाल हो चला है, जहां कई-कई फुट तक पानी जमा हो जाता है। ऐसे में पैदल राहगीरों से लेकर दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बदबूदार जमा पानी के कारण लोगों में कोई भी संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

हालांकि इसे लेकर जिला उपायुक्त ने नगर परिषद व संबंधित अधिकारियों को तुरंत बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन पर डीसी के आदेशों का भी कोई असर नहीं हुआ और स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है।

अब देखना होगा कि क्या प्रशासन बारिश खत्म होने से पहले इस समस्या को दूर कर पाता है या फिर लोगों को बीमारियों का शिकार होकर अस्पताल पहुंचना पड़ेगा।