बागपत में किशोरी से नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप या झूठ?

ख़बरें अभी तक। बागपत में किशोरी से गैंगरेप की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. 5 दरिंदो ने किशोरी को घर से अगवा कर लिया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर कार में उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे घर के पास ही फेंककर चले गए. इसके बाद युवती को पहले बड़ौत सीएचसी भर्ती कराया गया और गंभीर हालात होने पर उसे बागपत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 2 लोगों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था और तीन को वो पहचानती भी है.

दरअसल, शामली की रहने वाली किशोरी अपने मामा के यहां बड़ौत आई हुई थी. घर पर सब लोग बाहर गए हुए थे और तभी किशोरी का जानकार घर आया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कार में अपने साथियों के साथ ले गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि सीएओ बड़ौत का कहना है कि किशोरी से गैंगरेप नहीं हुआ क्योंकि किशोरी बड़ौत की एक मोबाइल शॉप पर मोबाइल की बैटरी बदलवाने आई थी और अचानक से बेहोश हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और 102 एम्बुलेंस की मदद से किशोरी को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच इसका फैसला तो जांच के बाद होगा, लेकिन यदि किशोरी ने ड्रामा किया है तो उसके पीछे की वजह क्या है. बहराल इस गैंगरेप की वारदात से इलाके में सनसनी जरूर मच गई है और जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.