गाजियाबाद में बरसात ने खोली नगर निगम की पोल, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुहाल

खबरें अभी तक। गाजियाबाद में पिछले बीते 2 दिनों से लगातार बरसात हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है। जैसे ही बरसात का मौसम आया है। गाजियाबाद नगर निगम पोल खुल गई है। और सबके सामने आ गई है। सबके गाजियाबाद के नंदग्राम का इलाका है और यहां पर कीचड़ और पानी दोनों ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर 2 महीने पहले गटर की पाइप लाइन डालने का काम हुआ था। जिसके बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया और अब बरसात में वहां पर कीचड़ हो गई है और घंटे बिजी बहुत हो रहे हैं। जिसके वजह से किसी भी तरह की कोई अनहोनी गाजियाबाद में देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा गाजियाबाद के ही गोविंदपुरम की है। यहां किस तरह से रिहाइशी सोसायटियों में पानी भर गया है। जिसके वजह से यहां पर भी लोगों को खासी परेशानी हो रही है। और इस मौसम में जब पानी भरता है तो यह पानी अपने साथ ना जाने कितनी बीमारियां भी लेकर आता है जिसको लेकर लोगों को अभी डर सता रहा है।