राहुल गांधी ने पार्टी में विवादित बयानबाजी करने वाले नेताओं को दी चेतावनी

खबरें अभी तक। राहुल गांधी ने  कांग्रेस पार्टी सांसद शशि थरूर के दिए विवादित बयानों को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। हर किसी को पार्टी फोरम में अपनी बात रखने का हक, लेकिन कोई भी गलत बयानबाजी हमारी लड़ाई को कमजोर करती है, ऐसे लोगों के खिलाफ मैं कार्रवाई करने में संकोच नहीं करूंगा।

माना जा रहा है कि राहुल थरूर के हिंदू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान वाले बयान से नाराज है। बता दें कि केरल से सांसद शशि थरूर हाल ही में हिंदू पाकिस्तान और हिंदू तालिबान वाले बयान लेकर को विवादों में आ गए थे।

थरूर ने पहले उन्होंने मोदी सरकार के 2019 में जीतने पर भारत के हिंदू पाकिस्तान बनने की बात कही तो उसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व का तालिबानीकरण करना चाहती है। बीजेपी लगातार इन बयानों के लिए थरूर, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर रही थी।