टोरंटो में अचानक हुई गोलाबारी में कई लोग घायल

खबरें अभी तक। कनाडा के एक बड़े शहर टोरंटो में अचानक हुई गोलाबारी में कई लोग घायल हो गए हैं। टोरंटो पुलिस के मुताबिक ये गोलीबारी एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई। अमेरिकी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में घायल हुए पीड़ितों को शहर के अलग-अलग ट्राउम हॉस्पिटल में भेजा गया है।

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि आठ लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल, छह को ट्राउम हॉस्पिटल, एक को पेडियेट्रिक ट्राउम सेंटर और एक और व्यक्ति को लोकल हॉस्पिटल में भेजा गया है। घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि उसने कम से कम 20 राउंड फायरिंग की अवाज़ सुनी और उसे बदूंक के बार-बार लोड किए जाने की भी आवाज़ आ रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने घटना को पागलपन से भरा करार दिया। उसने कहा, “मैंने जब गोलियों के चलने के आवाज़ सुनी तब मैं भागने लगा। इसके बाद मैंने नरसंहार जैसी स्थिति देखी। मेरे सामने कम से कम चार लोगों को गोलियां लगीं।”