ऋषिकेश: कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक

ख़बरें अभी तक। ऋषिकेश के नगरपालिका सभागार में 28 जून से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर गढ़वाल कमीशनर शैलेश बगौली ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, समीक्षा बैठक में डीआईजी गढ़वाली के साथ ही डीएम देहरादून व एसएसपी टिहरी व देहरादून के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, समीक्षा बैठक में गढ़वाल कमीशनर ने सभी विभागों के कावड़ यात्रा के लिए होने वाले कार्यों की समीक्षा की और अधूरे कार्यों को कावड़ यात्रा से पूर्व पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए.

इसके साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान सभी जिलों के अधिकारियों के बीच समाज्सय स्थापित करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, वहीं चीला मार्ग में काम न होने को लेकर गढ़वाल कमीश्नर ने अपनी नाराजगी भी जताई, वही ऑटों चालकों को अपने ऑटों में रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए गये, समीक्षा बैठक लेने के बाद क्या क्या कहा गढ़वाल  कमीशनर शैलेश बगौली ने आपको सुनाते है.