रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया पालन

खबरें अभी तक। तीन तलाक पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हम वही कर रहे हैं, जो हमसे सुप्रीम कोर्ट ने करने को कहा है. कोर्ट ने कानून बनाने को कहा था हम वही पेश करने जा रहे हैं. रविशंकर बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे. माना जा रहा है तीन तलाक पत विधेयक पारित कराने के लिए बीजेपी ने अपने सारे सांसदों को एकजुट रहने के आदेश भी दिए हैं. ताकि विधेयक को पास कराया जा सके. इस मामले में बीजेपी को कांग्रेस का साथ भी मिल सकता है. और लंच के आस-पास पास कराने का प्रयास किया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल सर्वसम्मति से पास होना चाहिए.

विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकारी बिल का संसद में साथ दे सकती है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार देर रात कांग्रेसियों इस मुद्दे पर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में तीन तलाक बिल के पक्ष में कांग्रेस दिखी. ऐसे में मुमकिन है कि इस बिल को पास करवाने में केंद्र सरकार को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.दरअसल तीन तलाक विधेयक को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले अंतर मंत्रीस्तरीय समूह ने तैयार किया है जिसमें मौखिक, लिखित या एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिये किसी भी रूप में तीन तलाक या तलाक-ए-बिद्दत को अवैध करार देने और पति को तीन साल के कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है.