कैबिनेट की बैठक आयोजित, सौर सिचांई योजना को मंजूरी

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में 224 करोड़ रुपए की ‘सौर सिचांई योजना’ को कार्यान्वित करने का फैसला किया है। योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को निजी तौर पर 90 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी। जबकि मध्यम और बड़े किसानों को 80 प्रतिशत मदद की जाएगी।  इसके अलावा लघु और सीमांत श्रेणी के किसानों या किसान संघो की पंजीकृत संस्था को 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत 5850 कृषि सौर पंपिग सैट किसानों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री के बजट आश्वासन के अनुरूप 174.50 करोड़ रुपए की बहाव सिंचाई योजना शुरू करने को मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत 7152.30 हैक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई की जाएगी। योजना के तहत 9580 से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।