राष्ट्रपति कोविंद ने ODOP टोल फ्री नम्बर और ODOP की वेबसाइट का किया शुभारम्भ

खबरें अभी तक। लखनऊ में  एक जनपद एक उत्पाद समिट का आयोजन किया गया जैसा कि कार्यक्रम था अब राष्ट्रपति महोदय के हाथों से 75 जनपदों के लाभार्थियों को 1000 करोड़ का ऋण वितरित किया जाना था, उससे पहले कई कम्पनियों जैसे ‘अमेजन’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आदि ने सरकार की और से मुख्यसचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित कर आदान प्रदान किया।

राष्ट्रपति महोदय के हाथों ओडीओपी के टोल फ्री नम्बर और ओडीओपी की वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया।  एक बटन दबाकर उन्होंने इन सुविधाओं को जनता को समर्पित किया।

Image result for ODOP टोल फ्री नम्बर और ODOP की वेबसाइट

 

इसके उपरान्त राष्ट्रपति महोदय ने कानपुर के अतुल शर्मा को 35 लाख, उन्नाव के मोईन खान को 7.50 लाख एवम् लखनऊ के मोहित वर्मा को 10 लाख के ऋण के चेक प्रदान किये। साथ ही राष्ट्रपति ने डिजिटल टेक्नीक का उपयोग कर एक बटन दबाकर पूरे प्रदेश के लाभार्थियों के खातों में 1006.94 करोड़ रुपये का कुल ऋण वितरित किया।