लोकसभा में दुष्यंत चौटाला ने स्वास्थ्य परिचर्चा पर उठाया सवाल

खबरें अभी तक। लोकसभा में दुष्यंत चौटाला ने स्वास्थ्य परिचर्चा कर्मी पर पूछा सवाल। IGNOU के साथ MOU sign हुआ है कि किस प्रकार से स्किल हेल्प दी जाएगी। इसके अंदर फार्मेसिस्ट, हेल्थ प्रोफेशनल्स, नर्स उनकी ट्रेनिंग और स्किल के उपर हेल्थ मिनिस्ट्री काम करेगी।

क्या इस देश में IGNOU ही इकलौता संस्थान है जिसके साथ हम स्किलिंग करेंगे या भारत सरकार अन्य ऐसे संस्थान जो अपने लेवल पर अगल-अलग प्रदेश के अंदर स्किलिंग के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। उनको भी आने वाले समय में ध्यान में रखते हुए कोई कदम उठाएंगे।

सरकार के द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि अगर आप लैब अटेंडेंट है तो आपके पास सर्टेन डिग्री होनी चाहिए। जो लोग आज 20 सालों से इस तरह की टेक्निकल हेल्प हेल्थ डिपार्टमेंट को देते आए हैं। आज वो बेरोजगार होने की कगार पर हैं।

क्या भारत सरकार उन लोगों के लिए भी कोई स्किलिंग का प्रावधान करेगी। जिनके पास डिग्री नहीं और फार्मेसी चलाने का काम कर रहे हैं उनको भी मुख्य धारा में लाने के लिए मदद करेगी।