ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर सुरक्षा बैरिकेड से चकराई कार, कई लोग हुए घायल

खबरें अभी तक। आज आचानक एक तेज रफ्तार कार ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर सुरक्षा बैरिकेड से टकरा गई। जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए हैं। स्कॉटलैंड यार्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार के पुरुष ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह किस तरह का हमला था और क्या इसका संबंध किसी आतंकवादी समूह से है।

Image result for ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर सुरक्षा बैरिकेड से टकरा

यह घटना आज सुबह स्थानीय समयानुसार 7:37 बजे हुई है। स्कॉटलैंड यार्ड के सशस्त्र अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह 7:37 बजे एक कार संसद भवन के बाहर स्पीड ब्रेकर से टकराई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कार के पुरुष ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।’