हिमाचल में डेंगू का प्रकोप जारी, दो दिन में 35 नए मरीज

खबरें अभी तक। प्रदेश में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा. आधे हिमाचल में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 800 पार हो गया है… पिछले दो दिन में डेंगू के नए 35 मरीज सामने आए हैं… विभाग ने 143 सैंपल लिए थे। सरकारी अलर्ट और स्वास्थ्य महकमे के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू थम नहीं रहा. सोलन और बिलासपुर में डेंगू का कहर सबसे ज्यादा है। सोलन में अब तक 393 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। बिलासपुर में ये आंकड़ा 380 के पार हो चुका है। मंडी अस्पताल में 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

सिरमौर में भी डेंगू का एक मामला सामने आया है। आईजीएमसी में 9 और टांडा मेडिकल कॉलेज में 11 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। प्रदेश सरकार ने चीफ मेडिकल ऑफिसर और अस्पताल प्रशासन को डेंगू को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। हिमाचल में अब तक 2720 लोगों के सैंपल जुटाए गए हैं। इनमें 803 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है।