भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच, भारत ने बनाए 307 रन

खबरें अभी तक। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा कर 307 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत का छठा विकेट हार्दिक पंड्या के रूप में गिरा उन्होंने 18 रन बनाए और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई… भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए.

उनके अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं. जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली है।