मणिशंकर अय्यर के खिलाफ निलंबन रद्द, बीजेपी ने किया पलटवार

खबरें अभी तक। गुजरात विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर निलंबन झेल रहे मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में प्राथमिक सदस्यता एक बार फिर से बहाल कर दी गई है।  ये फैसला पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश के बाद लिया गया है।  अय्यर को दिसंबर 2017 में उस समय पार्टी से निलंबित कर दिया था जब उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के दौरान पीएम मोदी को नीच आदमी कह दिया था और उनके इस बयान को मोदी सहित पूरी बीजेपी ने मुद्दा बना दिया था.

पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा था कि उनकी पिछड़े होने की वजह से ये बयान दिया गया है. इसके बाद कांग्रेस को बैकफुट पर आकर सफाई देनी पड़ी थी और दबाव बढ़ने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वहीं एक बार फिर से राजनीति में भूचाल आ गया। मणिशंकर अय्यर के निलंबन रद्द करने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया हैं।