कांग्रेसी विधायक ने CM मनोहर लाल पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

खबरें अभी तक। चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मंधावली गांव बल्लमगढ़ के तिगांव विधानसभा के विधायक ललित नागर और पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री शिवचरण लाल शर्मा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, जहां कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने हरियाणा के CM पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी विधानसभा में एक भी रुपए की ग्रांट नहीं दी है। हर विधायक को 5 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए देने का वायदा किया था। यह सवाल CM के सामने विधानसभा में उठाएंगे।

ग्रामीणों की समस्या सुनने और उनका सुख-दुख जानने के लिए तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने पिछले डेढ़ साल से चलो गांव की ओर कार्यक्रम चलाया हुआ है जिसके तहत वह गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं और उनका सुख-दुख जानते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज विधायक ललित नागर और कांग्रेस सरकार में पूर्व श्रम एवं रोजगार  मंत्री रहे पंडित शिवचरण लाल शर्मा गांव मंधावली पहुंचे , जहां पहुंचने पर दोनों दिग्गज नेताओं का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को संबोधित कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं विकास और अस्पताल जैसी मुख्य मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे वहीं उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि CM साहब ने सबका साथ सबका विकास का दावा किया था और कहा था। कि प्रत्येक विधायक को 50000000 रुपए अपनी विधानसभा में विकास करवाने के लिए दिए जाएंगे मगर उन्हें अभी तक एक भी पैसा विकास के लिए नहीं दिया गया है। इस दौरान विधायक ने साफ तौर पर कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस जबरदस्त वापसी करेगी। हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।