अवैध डंपरों के खिलाफ एसडीसी व एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने चलाया चैकिंग अभियान

खबरें अभी तक। खानक में चलने वाले अवैध डंपरों के खिलाफ एसडीसी व एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना ,कागजात वाले वाहनों को इंपाउंड किया गया। अभियान के बाद डंपर चालकों व मालिकों में हड़कंप मच गया।

एचएसआईआईडीसी के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक परमार के नेतृत्व में  एक चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान डंपरो के कागजातों की जांच की गई। जांच के दौरान करीबन डेढ़ दर्जन डंपरों को इम्पाउड किया गया। वहीं दो दर्जन के करीब डम्परों के चालान किए गए। अभियान के दौरान डंपर चालकों व मालिकों में हड़कंप मचा रहा।

इस बारे में एसडीसी मनोज कुमार ने बताया कि सघन जांच अभियान चला रखा है। हर वाहन की जांच की जा रही है। सभी वाहनों के कागजातों व चालक के लाइसेंस की जांच की जा रही है। आगे भी इस तरहका अभियान जारी रहेगा। किसी भी वाहन को कानून का उलंघन नहीं करने दिया जाएगा आगे भी यह अभियान जारी रहे।