छात्र संघ चुनावो की बहाली को लेकर भूख हड़ताल

खबरें अभी तक। छात्र संघ चुनावो की बहाली के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग तेज कर दी है और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चुनावों की बहाली को नहीं किए जाने के विरोध  में 23 और 24 अगस्त को सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ठोस रणनीति बनाकर 31 अगस्त को प्रिंसीपल का घेराव कर छात्र संघ चुनावों को बहाल करने केलिए  दबाब बनाया जाएगा। एबीवीपी के हमीरपुर इकाई अध्यक्ष विकास ने कहा कि छात्र संघ चुनावों  की बहाली के लिए एबीवीपी अब आंदोलन करेगी।

एबीवीपी के इकाइ्रअध्यक्ष विकास ने कहाकि गत  दिनों मेंमंडी जिला में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद रणनी ित तेयार की गई हैऔर आगामी दिनों में एबीवीपी कालेजों में धरना प्रदर्शन करेगीं उन्होंन कहा कि 23 व 24 को दो दिनों की भूख हडताल की जाएगी तो उसके बाद प्रिंसीपलों का घेराव किया जाएगा। उन्होने कहाकि यह सारा प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव बहाली के िलए किया जाएगा।