अपने बयान से पलटे राजकुमार सैनी, OP धनखड़ पर हिंसा भड़काने का लगाया था आरोप

खबरें अभी तक। होडल में पहुंचे सांसद राजकुमार सैनी अपने ही ब्यान से पलटे राजकुमार सैनी पानीपत हुड्डा ग्राउंड में 2 सितम्बर को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी स्थापित करने के लिए लोगो निमंत्रण देने के लिए आए थे. राजकुमारसैनी ने होडल कार्यक्रम बिगाड़ने आए लोगों को भगाने पर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की आपको बता दें झज्जर के एक प्रोग्राम में यशपाल मलिक द्वारा हिनक जाट आंदोलन को लेकर यशपाल मलिक ने ओमप्रकाश धनकड़ को हिंसा भड़काने का जिम्मेदार ठहराया था।

राजकुमार सैनी ने भी अपने धुरविरोधी यशपाल मलिक के इस बयानों का समर्थन करते हुए अपनी ही पार्टी के मन्त्री ओमप्रकाश धनकड़ को हिंसा भड़काने का ब्यान दिया था, लेकिन होडल में अपने क्रयकर्ताओ को न्योता देने पहुंचे राजकुमार सैनी ने धनखड़ पर हिंसा भड़काने वाले ब्यान पर पलटते हुए कहा की मेने धनखड़ को नहीं यशपाल मलिक को कहा था की चन्दा खत्म हो गया है अब फिर चंदा उगाने  लिए यशपाल मलिक निकल चुके है, और यशपाल मलिक हुड्डा साथ मिला हुआ है जाटों को चौटाला से तोड़कर के हुड्डा के साथ मिलाने का करता है

आपको बता दें की सांसद राजकुमार सैनी के पहुंचने पहले दो लोग जाट नेता राजकुमार सैनी का विरोध करने पहुंचने की फ़िराक में थे लेकिन होडल डी एस पी मौजीराम ने उन्हें भगा दिया था राजकुमार सैनी ने डी एस पी मौजीराम व प्रसाशन की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया