28 डॉक्टरों के खिलाफ कांगड़ा मे मामला दर्ज 

खबरें अभी तक। टांडा मेडिकल कॉलेज के 28 प्रशिक्षु डॉक्टर्स पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता परमजीत सिंह निवासी बोदड़बल्ला ने अपनी शिकायत में कहा है कि  रात जब वो सड़क से अपने घर की ओर गाड़ी को मोड़ रहा था तो एक डॉक्टर की गाड़ी उसकी गाड़ी से टकरा गई। उसने उक्त डॉक्टर को कहा कि गाड़ी देखकर चलाओ। ये सुनकर डॉक्टर तैश में आ गया और उसने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया।

शिकायतकर्ता और डाक्टर जिसके साथ झगड़ा हुआ है, दोनों पड़ोसी हैं और कालेज परिसर से बाहर एक निजी क्वार्टर में रहते हैं। परमजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि सभी डाक्टरों ने मेरे क्वार्टर में पहुंचकर खूब हंगामा, मारपीट, झगड़ा व गाली-गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत में करीब 28 प्रशिक्षु डॉक्टरों के नाम लिखवाएं हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।