हरियाणा सरकार की अनूठी पहल, स्कूलों और कॉलेजो में तीन दिन तक मनाया जाएगा रक्षाबंधन

खबरें अभी तक। हरियाणा के युवकों में अपनी सहपाठी युवतियों के प्रति आदर भाव बढ़े, इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक अहम पहल की है। हरियाणा के शिक्षामंत्री के निर्देशों पर प्रदेश के सभी कालेजों में तीन दिन तक रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान कालेज के वुमन सेल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 23 से लेकर 26 अगस्त तक स्लोगन लेखन, सेमीनार और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

इसके अलावा, राज्य के कालेजों में महिला सेल को मजबूत करने के लिए अनुदान को दोगुना किया गया है। हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि राज्य के कालेजों में महिला सेल के तत्वावधान में 23 अगस्त को ‘आरंभ’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत ‘महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण’ विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं बिंदास बोल के तहत महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, नारी-सम्मान व सुरक्षा तथा राष्ट्रीय विकास में महिलाओं की भागीदारी विषय पर चर्चाएं की जाएंगी।