स्कॉलरशिप घोटाला : सीबीआई करेगी जांच, राज्य सरकार ने किया फैसला

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने स्कॉलरशिप घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित स्कॉलरशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में हिमाचल में उजागर हुए 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की आरंभिक रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सौंपी गई। इस पर मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पिछले पांच सालों के दौरान एक भी छात्र को स्कॉलरशिप नहीं दी गई। इसके अलावा SC जाति के छात्रों के स्कॉलरशिप पर  सेंधमारी भी हुई है। प्रारंभिक जांच में राज्य सरकार के साथ केंद्र के विभिन्न संस्थानों का सम्मिलित होना और बहुत सारे संस्थानों का प्रदेश के बाहर होने के कारण सरकार ने गहन जांच का फैसला किया है।