वन विभाग के पकड़ते ही अजगर ने उगल दिया शिकार, सड़क पर लोगों का लगा जमावड़ा

खबरें अभी तक। अचानक सड़क किनारे एक अजगर के आ जाने से सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना कॉर्बेट के बिजरानी रेंज की है। जहां लोनिवि कार्यालय के पास सड़क किनारे एक अजगर अचानक आ गया। इस अजगर ने एक चीतल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। इसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह वन विभाग ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Related image

सड़क किनारे आए अजगर को जब लोगों ने देखा, तो उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। वन बीट अधिकारी वीरेंद्र पांडेय वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

Image result for अजगर ने उगल दिया शिकार किया चीतल

उन्होंने अजगर के समीप लोगों की भीड़ हटाई। इस दौरान लोगों ने उसकी फोटो भी खींची। वनकर्मियों ने अजगर को जैसे ही वाहन में रखा तो उसने खाया हुआ चीतल का बच्चा बाहर उगल दिया। हालांकि चीतल का बच्चा मर चुका था। इसके बाद वनकर्मियों ने अजगर को बिजरानी के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।