स्मार्टफोन लवर्स के लिए Flipkart ने शुरू की नई वेबसाइट, 6,299 रुपये में रेडमी नोट 4, 10 हजार में iPhone

खबरें अभी तक। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। जो लोग महंगा स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं उनका इंतजार खत्म हो गया है। जी हां आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है, क्योंकि फ्लिपकार्ट आपको सिर्फ 6,299 रुपये में शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर 1 स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 दे रहा है। इसके अलावा मोटो जी5 प्लस सिर्फ 8,799 रुपये में मिल रहा है तो आइए जानते हैं सभीं ऑफर्स के बारे में।

Image result for 2GUD.COM टाईप

सबसे पहले आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम 2गुड है। इस वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगी। यानि रिफर्बिश्ड सामान को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट ने ‘2गुड’ लांच किया। 2गुड वेबसाइट को फिलहाल मोबाइल पर ही ओपन किया जा सकता है। इसके लिए 2GUD.COM टाईप करना होगा। इस वेबसाइट से बेहद ही कम कीमत पर ब्रांडेड स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा सकते हैं तो आइए सबसे पहले शाओमी के फोन के बारे में बात करते हैं।

Image result for रेडमी नोट 4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी

2गुड वेबसाइट पर शाओमी का रेडमी नोट 4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट सिर्फ 6,499 रुपये और 6,299 रुपये में में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस फोन में कोई दिक्कत नहीं है। यह पूरी तरह से ओके है। इसका 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,799 रुपये में मिल रहा है।

Image result for शाओमी एमआई ए1

इसके बाद गरीबों का डीएसएलआर कैमरा कहा जाने वाला शाओमी एमआई ए1 का 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 10,399 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एमआई ए2 को लांच किया है।

इसके अलावा एमआई मिक्स 2 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 19,499 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट से रेडमी 4 का 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Image result for एमआई मिक्स 2

इस वेबसाइट पर मोटो जी4 प्लस का 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,499 रुपये में, मोटो एक्स का 16 जीबी स्टोरेज मॉडल 5,299 रुपये और मोटो सी प्लस 4,299 रुपये में मिल रहा है।

Image result for मोटो जी4 प्लस

इसके अलावा मोटो एक्स का 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 19,999 रुपये में और नेक्सस 6 का 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 17,599 रुपये में मिल रहा है। साथ ही मोटो जी4 प्लस का 32 जीबी वाला मॉडल 8,999 रुपये और मोटो जी5 प्लस का 16 जीबी वाला मॉडल 8,799 रुपये में मिल रहा है।

Image result for मोटो एक्स

आईफोन 4एस का 8 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 9,900 रुपये, आईफोन 5एस का 16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 10,799 रुपये, 14,999 रुपये में आईफोन 6 का 16 जीबी वाला मॉडल और 16,299 रुपये में इसका 32 जीबी वाला मॉडल मिल रहा है

Image result for आईफोन 4एस