बग्वाल मेले में बरसे पत्थर, 60 से ज्यादा लोग घायल

खबरें अभी तक। उत्तराखंड के चंपावत जिले में हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर बग्वाल खेली जाती है. इस खेल में शामिल होने वाले लोग अलग-अलग गुटों में बंट जाते हैं और एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करते हैं. पत्थरबाजी करने के बाद सभी गुट के लोग आपस में गले मिलकर खुशियां मनाते हैं और एक दूसरे का हाल जानते हैं. लेकिन इस बार खेल में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि देवीधुरा में मां वाराही देवी के मंदिर के प्रांगण में हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर श्रावणी पूर्णिमा को ‘बग्वाल’ खेली जाती है. इस खेल के दौरान कोई भी किसी को निशाना बनाकर पत्थर नहीं फेंकता है. उनका मकसद एक खेमे से दूसरे खेमे में पत्थर पहुंचाना होता है. लेकिन, हर साल इस खेल में दर्जनों लोग घायल होते हैं.

घायल होने के बावजूद खेल खेलने के लिए और देखने वालों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है. लोगों का कहना है कि नर बलि की परम्परा के तहत ही बग्वाल खेल का आयोजन होता है.