सिविल जज के 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

ख़बरें अभी तक। उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश ने सिविल जज के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पद के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें कि कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वहीं आपको बता दें कि आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि:- 04 सितंबर 2018 है और पदों का विवरण इस प्रकार है: जनरल-70, एससी-22, ओबीसी-20, एसटी-28, कुल पद- 140

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से विधि में स्नातक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: पहली जनवरी 2019 को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। स्थानीय आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

वेतनमान: 27,700-44,770 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा। उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में ₹1000 रुपए भुगतान करना होगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in  के माध्यम से 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।