क्या सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते, आज दोनों देशों के प्रतिनिधि करेंगे बैठक

खबरें अभी तक। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन से जगी उम्मीद के तहत दोनों मुल्कों में कैद आम नागरिकों और मछुआरों की रिहाई के लिए दिल्ली में आज गोलमेज कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की न्यायपालिका, अमन के पैरोकार और बुद्धिजीवियों का दल आज अटारी बार्डर के जरिए भारत पहुंच रहा है. कॉन्फ्रेंस में दोनों ही देशों के लोग जेलों में कैद लोगों की लिस्ट भी पेश करेंगे. पाकिस्तान-इंडिया पीपुल्स फोरम फार पीस एंड डेमोक्रेसी के भारतीय चैप्टर की तरफ से ये कॉन्फ्रेंस रखी गई है.

जिसमें भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बताते चलें कि पाकिस्तान की जेल में 450 से अधिक मछुआरे और 100 से ऊपर आम कैदी हैं. इसी तरह से भारत की विभिन्न जेलों में 160 मछुआरे और 70 के करीब वह सिविलियन हैं जिनकी सजाएं पूरी हो चुकी हैं.