सुप्रीम कोर्ट ने SSC CGL के परीक्षा परिणाम पर लगाई रोक, युवाओं को लगा झटका

SSC CGL के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने SSC CGL 2017 के परिणाम पर रोक लगा दी है।

इसमें सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति होनी थी, इसकी परीक्षा पिछले साल हुई थी, लेकिन भर्ती में धांधली की बात सामने आई थी, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पहली नजर में देखे तो पूरी प्रक्रिया में ही गड़बड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की सयुंक्त स्नातक परीक्षा और सीनियर सेकेंडरी स्तर 2017 की गड़बड़ी वाली परीक्षा के जरिये गलत लोगों को भर्ती नहीं किया जा सकता।