चमोली जिले में हुआ लैंड स्लाइड, चीन सीमा से टूटा संपर्क

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में नदी-नालों का उफान चरम पर है. पिछले चार दिन में मौसम ने कहर डहाया है. बारिश से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं बारिश के कारण भूस्खलन से चमोली जिले में जोशीमठ के पास चट्टान टूटने से चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है। जिसकी वजह से चीन से भारत का लिंक टूट गया.

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात लगातार बाधित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बरकरार है। शनिवार को मौसम की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और टिहरी में स्कूल बंद रहे।

इसके अलावा मलबा आने से बदरीनाथ के पास लामबगड़ में हाईवे तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका। इस भाग को यात्री वैकल्पिक मार्ग के जरिये पैदल ही पार कर रहे हैं। प्रदेश में 100 से ज्यादा मोटर मार्ग मलबे के कारण बंद हैं।


नदियों का उफान कम नहीं हो पा रहा है। शारदा, सरयू, गोरी और काली के साथ ही मंदाकिनी, पिंडर और अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।