बिहार में मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 में लाखों विद्यार्थी हुए फेल

खबरें अभी तक। रविवार को बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 के रिजल्ट घोषित किए गए। परीक्षा में एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी (73.37 फीसदी) फेल हो गये हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 2 लाख 17 हजार 575 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए। रिजल्ट Biharboard.online पर देखें जा सकते हैं।

परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त को शुरु हुई थी। प्रदेशभर में 311 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। मैट्रिक वार्षिंक परीक्षा में दो विषयों में फेल विद्यार्थी ही कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में आठ सेट का प्रश्न पत्र तैयार किया था। परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं 17 नकल करने में बाहर हुए थे।

2334 परीक्षार्थियों का रोका गया रिजल्ट: प्रदेशभर के 2334 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इसमें 348 ऐसे परीक्षार्थी हैं जिन्होंने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर के उत्तर पत्रक में प्रश्न सेट का कोड अंकित नहीं किया है। वहीं, 710 परीक्षार्थियों ने फ्लाइंग स्लिप भाग अथवा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रकों में रोल कोड या रोल नंबर नहीं भरा है। ऐसे फ्लाइंग स्लिप या ओएमआर उत्तर पत्रकों की स्कैन कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।