युवाओं ने किया गांव का कायाकल्प, बंजर पड़ी जमीन को पार्क में बदला

ख़बरें अभी तक। फरीदबाद के गांव आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव मुजेसर  के युवाओं ने कुछ ऐसा काम कर दिखाया है जिससे गांव की कायाकल्प हो गई. यहां के युवाओं ने 20 एकड़ के करीब बंजर जमीन को अपनी मेहनत और लगन से एक खूबसूरत पार्क बना दिया।

असल में यहां के लोगों को यहां से 3 किमी दूर रोज गार्डन पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाना पड़ता था. पुऱूष तो फिर भी चले जाते लेकिन महिलाओं के लिए पार्क जाना बेहद ही मुश्किल था. यही नहीं इस पार्क से यहां की आबोहवा भी साफ हो रही है. 14 हजार की आबादी वाले गांव मुजेसर में मंदिर के नाम करीब 35 एकड़ जमीन है, जिसमें से 20 एकड़ जमीन बेकार पड़ी हुई थी। जमीन पर झाड़ियां उगी हुई थी। फिर धीरे-धीरे गांव के आसपास उद्योग स्थापित होने लगे, जिससे गांव की आबोहवा खराब होने लगी.

यहां के युवाओं ने झाड़ियों को साफ कर यहां पार्क बनवाने की सोची. उनके साथ इस मुहिम में गांव के लोग भी खड़े हो गए. 2 साल में करीब 4 लाख रुपये खर्च करके ग्रामीणों ने उद्योगों के बीच में यह सुंदर पार्क बना दिया जो आस-पास के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.