जन्माष्टमी के दिन बदला स्टेशन का नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर होगा स्टेशन का नाम

ख़बरें अभी तक। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार के गढ़वा जिले के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दी है. गढ़वा जिले के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम अब से बंशीधर नगर’ होगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार को इस बारे प्रस्ताव भेजा था, जिसे जन्माष्टमी के मौके पर मंजूरी दी गई है.

गृह मंत्रालय के अनुसार नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का विचार दरअसल यहां स्थित भगवान कृष्ण के मंदिर, बंशीधर मंदिर को लेकर आया है. यह मंदिर गढ़वा जिले में स्थित है. राज्य सरकार की योजना है कि बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन को मथुरा और वृंदावन की तरह ही विकसित किया जाए. केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद अब झारखंड सरकार जल्द ही नगर उंटारी के नाम परिवर्तन की आधिकारिक घोषणा करेगी.