पुलिस थानों की अब होगी काया पलट

खबरें अभी तक। पुलिस थानों की अब काया पलट होने वाली है। अब पुलिस थाने में कोई भी वादी बिना प्रॉपर अटेंट के वापस नहीं होगा । अब हर वादी की बेहतर सुनवाई के लिए महिला कॉन्स्टेबल लगाई जाएंगी । जोकि थाने में आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार के साथ उनकी बात सुनेंगी ओर उनकी परेशानी का हल सुझायेंगी।

जी हां रामपुर के पुलिस थानों की कुछ इस तरह से कायापलट करने वाला आदेश रामपुर के नए पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने जारी कर दिया है ।  पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थानों में मूलत यह दिक्कत आती है कि लोगो की समस्याएं सुनी नही गई , या कोई कार्यवाही नही हुई इसलिए डी जी पी साहब का आदेश है कि हर थाने में दो महिला कॉन्स्टेबल की नियुक्ति होगी जिसे महिला हेल्प डेस्क का नाम दिया गया है ।

जो थाने में हर आने वाले व्यक्ति को अटेंड करेंगी और एक रजिस्टर में उनकी एंट्री करेंगी । वो जो भी समस्या होगी उसे तत्काल डे अफसर के साथ मिलकर सॉल्व करेंगी । या फिर कही फोर्स भेजने की बात होगी तो फोर्स भेजी जाएगी । एक व्हाट्स एप ग्रुप भी बनाया जाएगा , वो थाने में आने वाली समस्याओं को ग्रुप में भी डालेंगी जिसे मोनीटेर किया जाएगा ।