अब ट्विटर में भी दिखेगा कौन है ऑनलाइन , कंपनी करने जा रही है ये बदलाव

ख़बरें अभी तक। फेसबुक, व्हाट्सअप्प की तरह अब ट्विटर पर भी लोगों को आपके ऑनलाइन आने का पता चल सकेगा. ट्विटर इस फीचर की शुरुआत करने जा रहा है जिसके लिए इसकी टेस्टिंग की जा रही है. बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर सारा हैदर का ट्वीट शेयर किया है.

सारा हैदर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है कि प्रेजेंस एक स्टेटस इंडिकेटर है और अभी के लिए यह आपकी प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के तौर पर रहेगी जिसका मतलब आप ऑनलाइन हैं

बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसे फीचर्स पहले से हैं जो कॉमेन्ट्स में यूजर की प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के जरिए यूजर ऑनलाइन है या नहीं बताते है. यह ऑप्शन फेसबुक पर पहले से ही है.

साथ ही ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर के दो नए फीचर्स प्रेजेंस (ट्विटर पर अभी कौन है) और थ्रेडिंग (कनवर्सेशन को पढ़ने में आसानी). फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि यह कब से अप्लाई होगा.