भारी बारिश से पटरियां धंसी, रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द

ख़बरें अभी तक। भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसके चलते रेलवे पर भी असर पड़ा है रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले है तो कई को रद्द किया है. बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहिबपुर कमाल और लखमिनिया स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर बाढ़ का पानी आने से पटरी धंसने लगी है जिस कारण पांच सवारी गाडिय़ां रद्द कर दी गई हैं।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 63273-76 मोकामा बरौनी मोकामा सवारी गाड़ी, 55525-26 बरौनी समस्तीपुर बरौनी सवारी गाड़ी, 63201-202 बरौनी समस्तीपुर बरौनी सवारी गाड़ी, 63215-16 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी एवं 55223-24 दरभंगा कटिहार दरभंगा सवारी गाड़ी 4 सितंबर से 9 सितंबर तक रद रहेगी।

इसके साथ ही 55221-22 कटिहार-बरौनी कटिहार सवारी गाड़ी बरौनी व खगडिय़ा के बीच, 55537-38 कटिहार समस्तीपुर कटिहार खगडिय़ा और समस्तीपुर के बीच एवं 55539-40 कटिहार-हाजीपुर कटिहार सवारी गाड़ी को बरौनी और कटिहार के बीच रद कर दिया गया है।