डलहौजी में प्रशासन का चला डंडा, कब्जा नहीं छोड़ने पर होगी कार्यवाई

खबरें अभी तक। अवैध कब्जा धारियों के अवैध कब्जे उखाड़ने के लिए सरकार हमेशा तात्पर रहती हैं और समय समय पर कार्यवाही भी करती हैं । इसी कड़ी को जोड़ते डलहौजी प्रशासन ने भी कार्यवाही करने के लिए अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है साढ़े चार सौ से अधिक अवैध कब्जाधारियों ने सरकार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था, लेकिन प्रशासन ने कार्यावाही करते हुए अभी तक तीन सौ पचास से अधिक अवैध कब्जाधारियों से अवैध कबजे छुड़वाने का काम किया हैं बाकि के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रशासन मास्टर प्लान तैयार कर रहा हैं आपको बताते चले कि डल्हौजी पर्यटक स्थल है. ऐसे में हर जगह लोग अपने घर बना लेते थे साथ ही होटलों के भवन खड़े कर लेते थे लेकिन प्रशासन की कार्यावाही से अवैध कब्जाधरियों में अब हड़कप सा मच गया हैं।

वहीँ दूसरी डलहौजी के एसडीएम मुरारी लाल का कहना हैं कि यहाँ तकरीबन साढ़े चार सौ तकरीबन पांच सौ के आसपास अवैध कब्जाधारियों ने अवैध कब्जे किए हुए थे इसी के चलते हमने तीन सौ बाबन से अधिक अवैध कब्जे छुड़वाने का काम किया हैं और अगर जो लोग बच गए हैं वह कब्ज़ा नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी |