लुप्तप्राय वनस्पतियों व जीवों के संरक्षण के लिए बनाया जाएगा बायोडायवर्सिटी पार्क

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में स्थानीय समुदायों की आजीविका बढ़ाने एवं लुप्तप्राय वनस्पतियों व जीवों के संरक्षण के लिए 32 करोड़ रुपये की लागत से 300 एकड़ के एरिया में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जायेगा। यह मंजूरी मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की चौथी बैठक में दी गई ।

हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को चण्डीगढ में हुई बैठक में बताया गया कि इस पार्क के निर्माण की परियोजना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार एवं केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार द्वारा क्रियान्वित की जायेगी। बैठक में बताया गया कि इस परियोजना का मुख्य उददेश्य लुप्तप्राय वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के लिए अद्वितीय इकोलोजिकल मॉडल बनाना,  जलीय वनस्पति और जीवों के साथ-साथ प्रवासी और स्वदेशी पक्षियों के लिए आदर्श आवास प्रदान करना, लुप्त हो रही पशुधन जैव विविधता पर विशेष जोर देने के साथ अनूठी खाद्य श्रृंखलाओं के साथ चरागाह भूमि का निर्माण और विकास एवं प्रकृति के संरक्षण पर जागरूकता को बढ़ावा तथा पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देना है।