तबाह हुआ जापान, Typhoon Jebi नाम के तूफान से शहर के शहर उड़े

 ख़बरें अभी तक। जापान में आए शक्तिशाली तूफान से मरने वालों की संख्या बुधवार को नौ पहुंच गई  है और तूफान की वजह से कंसाई  हवाई अड्डे  पर हजारों लोग फंसे हुए हैं. जापान के पश्चिमी तट पर ‘Typhoon Jebi’ नाम के तूफान ने दस्तक दी है. तूफान की वजह से तेज हवा चलने के साथ ही भारी बारिश भी हो रही है. परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी को बताया कि शक्तिशाली तूफान की वजह से पुलों पर ट्रक पलट गए हैं और कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाने वाले एक पुल से 2,591 टन का टैंकर टकरा गया

यहां करीब 3,000 लोग फंसे है. तूफान की वजह से उठ रही ऊंची-ऊंची लहरों ने हवाई अड्डे के रनवे और बेसमेंट में बाढ़ जैसी स्थिति ला दी. यातायात मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह एक नाव सेवा से लोगों को हवाई अड्डे से निकट के कोब ले जाया गया. लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं है कि एक दिन में 400 से ज्यादा विमानों का परिचालन करने वाला यह हवाईअड्डा जल्द फिर से खुल जाएगा. सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई है और सैकड़ों लोग उड़ते मलबे की चोट से घायल हुए हैं.