हरियाणा सरकार का जेबीटी छात्रों को झटका, सरकारी जेबीटी छात्रों की बढ़ाई फीस

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने सरकारी जेबीटी संस्थानों से दो साल की जेबीटी करने वाले छात्रों को झटका दिया है। एससीईआरटी गुरुग्राम ने सभी डाइट, बाइट और गेटी की फीस ढांचे को संशोधित करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।

दो साल के जेबीटी कोर्स की फीस सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्रों को अब छह हजार रुपये चुकानी होगी। इसमें 45 सौ रुपये ट्यूशन फीस, हजार रुपये फंड व पांच सौ रुपये एडमिशन फीस शामिल है। जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्र-छात्रों को पांच हजार रुपये फीस जमा करानी होगी। इसमें 35 सौ रुपये टयूशन फीस, हजार रुपये फंड्स व पांच सौ रुपये एडमिशन फीस है।

निदेशक एससीईआरटी की ओर से सभी डाइट, बाइट व गेटी के प्रिंसिपल को यह राशि वसूलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जेबीटी के लिए अनेक छात्र मंगलवार को दाखिला ले चुके हैं, ऐसे में अब प्रिंसिपल को अलग से बढ़ी हुई राशि वसूलने के लिए प्रक्रिया शुरू करानी होगी।