पटना हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस के दारोगा बहाली परीक्षा के रिजल्ट पर लगाई रोक

ख़बरें अभी तक। पटना हाईकोर्ट ने दारोगा बहाली परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य पुलिस चयन आयोग से जवाब-तलब भी किया है। जस्टिस शिवाजी पांडे ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि परीक्षा में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा है कि बहाली प्रक्रिया जारी रहेगी। इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह के बाद होगी।

बता दें कि दारोगा बहाली परीक्षा में महाधांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों का आंदोलन पटना में जारी है। आज हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस मामले में राज्य सरकार से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। आज इस बारे में पटना हाईकोर्ट को अपना आदेश देना पड़ा है।