सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने दिया बयान

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार के मंथन पर सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कटाक्ष किया है. किरण चौधरी ने कहा कि ये मंथन जनता के विकास के लिए नहीं बल्कि नए जुमले गढ़ने के लिए है. वहीं शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने कई जनहित के मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया है. मेरे कई विषयों पर प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दी गई.

पूर्व सीएम हुड्डा औऱ रॉबर्ट वाड्रा पर हुए एफआईआर के मामले पर किरण चौधरी ने कहा कि सरकार दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है…हम विधानसभा में ये मुद्दा उठाएंगे कि एफआईआर में चार साल क्यों लगे. रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम पर किरण चौधरी ने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है….ये किसी वर्ग से बात नहीं करना चाहती.