हिमाचल में बारिश होने के बाद मौसम हुआ सुहाना

खबरें अभी तक। मानसून सीजन अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के अंत तक मानसून सीजन खत्म होगा. अभी भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार को दोपहर बाद कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. राजधानी  सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार को  चंबा, सुंदरनगर, कांगड़ा, हमीरपुर धर्मशाला, सोलन, मनाली बारिश हुई. शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है.

बारिश के कारण कई क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है. ऊना में अधिकतम तापमान 34.2,  कांगड़ा 31.7, धर्मशाला 28.4, सोलन 27.5, कल्पा 24.0, शिमला 22.8 और डलहौजी में 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.