Xiaomi के नए स्मार्टफोन Mi 8 ‘यूथ’ की ऑनलाइन स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

खबरें अभी तक। टेक्नॉलोजी की दूनिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन शाओमी मी8 यूथ पर काम कर रहा है। फोन का एक इमेज ऑनलाइन लीक हो गया है। जहां उसे चीन के माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर डाला गया है। लीक के अनुसार हैंडसेट में 6.26 इंच का डिस्प्ले और फुल एचडी रेजॉल्यूशन दिया गया है। कहा जा रहा है कि फोन के टॉप पर नॉच की सुविधा दी जाएगी।

Image result for Xiaomi Mi 8 'यूथ'

 

वहीं दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर हैं। जहां 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट की बात करें तो यूजर्स को 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 3350mAh की होगी जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम जहां MIUI9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

बता दें कि मई के महीने में हैंडसेट मेकर ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन का नाम शाओमी मी 8 एसई। हाल ही में कंपनी ने रेडमी सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए। जिसमें रेमडी 6 की कीमत जहां 7,999 रुपये है तो वहीं रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये वहीं रेडमी 6 प्रो की कीमत 10,999 रुपये है।

कंपनी शाओमी रेडमी 6 ए को 5,999 रुपये की कीमत पर बेच रहा है जहां 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 6,999 रुपये देने होंगे। फोन 19 सितंबर से सेल के लिए एमेजन और मी.कॉम पर उपलब्ध होगा। रेडमी 6 की कीमत जहां 7,999 रुपये है। जिसमें यूजर को 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है। तो वहीं 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए यूजर को 9,499 रुपये चुकाने होंगे।