कॉलेज के छात्रों ने जताया रोष, कहा फ्री शिक्षा की बात कहकर बीच में मांग रहे फीस

ख़बरें अभी तक।  लगातार घटाए जा रहे शिक्षा बजट और फ्री एडमिशन की मांग को लेकर जिले के कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शन किया. शनिवार को छात्र एकता मंच के बैनर तले रोष प्रकट कर रहे छात्रों नेआरोप लगाया है कि सरकार ने पहले एससी छात्रों के लिए फ्री शिक्षा की बात की थी, लेकिन अब सेमेस्टर के बीच में ही उनसे फीस मांगी जा रही है.

उनकी मांग है कि सरकार द्वारा एससी छात्रों के लिए फ्री शिक्षा के प्रावधान को जारी रखा जाए. वहीं स्कॉलरशिप द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक लाभ की बजाए फ्री एडमिशन दे दिए जाएं, ताकि विद्यार्थियों पर किसी तरह का बोझ ना पड़े.